January 27, 2025

नाबालिग लड़की के हत्याकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने नाबालिग लड़की के हत्याकांड में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि शिकायतकर्ता के द्वारा अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी पवन चोरी छुपे उसकी लड़की से बातचीत करता था और उसकी लड़की को बहला फुसला कर शादी की नीयत से भगा कर ले गया जिस बारे थाना डबुआ में अप्रैल 2024 में मुकदमा दर्ज करा दिया था। इसी मामले में रंजिश रखते हुए पवन ने शिकायतकर्ता की बेटी की हत्या कर दी। आरोपी पवन उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद जिले के लुहरा देवा का रहने वाला है।

पूछताछ में सामने आया कि वह पुलिस पुलिस से बचने के लिए बार-बार स्थान बदल रहा था, आज अपने एक साथी से मिलने के लिए पलवल आया था। तभी आरोपी को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने धर्म लिया।