January 22, 2025

शराब तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच थाना सूरजकुंड ने अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 57 पेटी अवैध शराब बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रदीप है जो अनंगपुर गांव का रहने वाला है जिसे थाने की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से अर्टिगा गाड़ी में अवैध शराब ले जाते हुए लकड़पुर से काबू किया था। आरोपी के कब्जे से मौके पर 57 पेटी अवैध शराब बरामद की गई जिसमें अंग्रेजी शराब 9 पेटी ऑफिसर ब्लू, 8 पेटी नाइट ब्लू, 1 पेटी व्हाइट ब्लू, देसी शराब में 15 पेटी संतरा, 12 पेटी मोटा तथा बियर की 12 पेटी बियर की शामिल थी। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में शराब तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।