January 11, 2025

शराब तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 50 पेटी शराब बरामद

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच कोतवाली ने अवैध शराब के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मौके पर 50 पेटी देसी शराब मोटा मसालेदार की बरामद की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित (30) तथा अजब सिंह (44) का नाम शामिल है आरोपी अमित पानीपत का रहने वाला है वहीं आरोपी अजब सिंह फतेहपुर, दिल्ली का निवासी है जिन्हें थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से क्रेटा गाड़ी में अवैध शराब ले जाते हुए नीलम बाटा रोड पर स्थित जी टाउन वाइन शॉप के पास से काबू किया था।

आरोपियों के कब्जे से मौके पर 50 पेटी देसी शराब मोटा मसालेदार की बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में शराब तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।