January 11, 2025

शराब तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच AVTS ने शराब तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 15 पेटी बियर, 15 पेटी पावा रॉयल ग्रीन अंग्रेजी शराब बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित गांव डेरा वास दिल्ली नियर बाला जी मंदिर बांस अड्डा का रहने वाला है। आरोपी अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 46 नियर सिद्धार्थ आश्रम से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से मौके पर 15 पेटी बियर, 15 पेटी पावा रॉयल ग्रीन अंग्रेजी शराब वह एक गाड़ी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी की धाराओं में थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।