January 1, 2025

शराब तस्करी के मामले में आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने शराब तस्करी के मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 150 पव्वा देसी शराब पुलिस ने बराद की है।

बता दें कि आरोपी गगन उर्फ गग्गा वासी NIT को देसी शराब सहित निलम बाटा रोड नजदीक रांम धर्मकाटा से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 150 पव्वा देसी शराब के बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ थाना NIT में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शराब को ठेको से फुटकर में खरीदा था। जिसको बेच कर वह मुनाफा कमाना चहाता था। आरोपी पर पूर्व में भी थाना कोतवाली में 3 मामले शराब तस्करी के दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के नियमानुसार कार्यवाही की गई।