January 19, 2025

अवैध हथियार के मामले में आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अवैध हथियार के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धनीराम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का तथा वर्तमान में हाजी कॉलोनी बड़खल का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर अंखीर गोल चक्कर एरिया के पास से काबू किया है।

यह भी पढे़ं : आठ हजार कार्डधारकों के राशनकार्ड होंगे निरस्त, पढ़िए खबर

आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी देसी कट्टे को आगरा से आते समय किसी व्यक्ति से 7300 में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।