February 24, 2025

अवैध नशा तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम तसव्वर खान है। आरोपी फरीदाबाद के बडकल गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना एसजीएम नगर के एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से SPASMO-PROXYVON PLUS नशे के 80 कैप्सूल व 14 सिरप शीशी बरामद की गई हैं। आरोपी के खिलाफ अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मेडिकल स्टोर चलाता है। आरोपी नशे की दवाइयां व सिरप बिना बिल पर्चे के सप्लाई करता है। आरोपी से मामले में अधिक जानकारी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।