December 24, 2024

अवैध हथियार के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सात देसी कट्टे और चाकू बरामद किया गया है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल है जो अलीगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल ग्रेटर नोएडा में रहता था और ड्राइवर की नौकरी करता था।

बता दें कि क्राइम ब्रांच ने 11 जुलाई को मेवला महाराजपुर अंडरपास के पास गाड़ी में सात देसी कट्टे और चाकू सहित आरोपी अमित निवासी मेवला महाराजपुर को गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ सूरजकुंड थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित, राहुल से अवैध हथियार खरीदकर लाया था। आरोपी अमित द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया।