Faridabad/Alive News: थाना पुलिस चौकी नवीन नगर ने जुआ खिलाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 32100 रूपए पुलिस ने बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जनवरी को पुलिस चौकी कि टीम अगवानपुर ग्रीन ईस्टेट सोसाईटी एरिया में गस्त कर रही थी, गस्त के दौरान टीम को अगवानपुर ग्रीन ईस्टेट सोसाईटी में जुआ खिलाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी बृजपाल, आशिष, बोबी निवासी शिव एनक्लेव, ईस्माइलपुर और विकास निवासी विश्वकर्मा कालोनी, दिल्ली को अगवानपुर ग्रीन ईस्टेट सोसाइटी से काबू किया।
आरोपियों से मौके पर 32100रुपए बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ थाना पल्ला में जुआ की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।