Faridabad/Alive News टेलीग्राम टास्क के नाम पर धोखाधडी के एक मामले में साइबर थाना बल्लभगढ ने आरोपी विक्रम(25) निवासी शकील नगर अलवर राजस्थान को अलवर से गिरफ्तार किया है।
साइबर थाना बल्लभगढ में सेक्टर-3 निवासी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके व्हाट्सएप पर टास्क पूरा करके पैसे कमाने का मैसेज आया। फिर उसके पास ठगों ने कुछ होटल के रिव्यू करने के लिए लिंक भेजे, जिनपर रेटिंग करने के बाद ठगों ने उसके खाता में 120 रू डाल दिए। इसके बाद ठगों ने उसे टेलीग्राम से जोडा और कहा कि आगे के टास्क के लिए पैसे देने होंगे। शिकायतकर्ता ने टास्क करने शुरू किये। उसको 1,28,00रुपए का टास्क दिया जिसके बदले ठगों ने उसे 2,56,000 रुपए देने की कही। टास्क पूरा करने के बाद ठगों ने उसे बोला की उसने टास्क पूरा करने में कोई गलती कर दी है जिसको ठीक करने के लिए उसे 2,18,000 रुपए और देने होगे, शिकायतकर्ता ने लालच में आकर पैसे ठगों के पास भेज दिए।
जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने के लिए बोला तो ठगों ने अंकाउट फ्रिज होने बारे बतलाया और 2,60,260रुपए देने को कहा शिकायतकर्ता के मना करने के बाद 1,30,160 रुपए भेजने को कहा, जो शिकायतकर्ता ने ठगों के पास भेज दिए। ऐसा करके उसके साथ कुल 5,64,930रुपए की ठगी हुई। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में शिकायत दर्ज की गई।।