Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ओल्ड फरीदाबाद ने पांच वर्ष पुराने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ साल 2019 थाना ओल्ड फरीदाबाद में धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 में बाबुराम निवासी किर्ती नगर नई दिल्ली की शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में धोखाधडी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसको एसआर दक्ष डेवलपर की तरफ से जतिन स्वरूप ने संपर्क कर दनकौर, जिला गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में प्लॉट दिलाने की बात कही थी। जिसपर शिकायतकर्ता आरोपी द्वारा दिए गए प्रस्ताव राजी हो गया औऱ उसके द्वारा 06 नवम्बर 2014 को “ग्रीन सिटी नोएडा” में 100 वर्ग गज प्लॉट की यूनिट बुक कराई थी। जिसके लिए 3,50,000 रुपए देना थे। जिसके लिए शिकायतकर्ता ने किस्तों में कुल 3,43,000 दे दिए परंतु आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता को कोई प्लॉट नही दिया गया और उसके साथ धोखाधड़ी की।
थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कबीर त्यागी उर्फ राजा निवासी गांव राजापुरी अंश जिला बॉदा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने एग्रीमेंट पर जतिन के हस्ताक्षर के स्थान पर अपने हस्ताक्षर करके एग्रीमेंट कर लिया था। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने से बचने के लिए काफी दिनों से भागा हुआ था जिसको थाना ओल्ड फरीदाबाद ने काफी प्रयास करने उपरांत गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी जतिन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।