May 7, 2025

साइबर ठगी के मामले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: साइबर थाना बल्लभगढ़ टीम ने साइबर ठगी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास को जोधपुर से गिरफ्तार किया है।

साइबर थाना बल्लबगढ में दयालपुर वासी एक महिला ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि टेलिग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के लिए ठगों द्वारा एक लिंक भेजा गया। जिसपर उसने अकांउट खोला गया और उसे टास्क दिये गये और कुछ टास्क के बाद उसे दुसरे ग्रुप से जोडा गया, जहां पर उसे पैड टास्क करने थे। ग्रुप में जुडे दूसरे लोगों का लाभ देखकर वह लालच में आ गई और उसने भी टास्क देने बारे बोला। पहले शिकायतकर्ता ने 10,000रुपए का टास्क करके 14000 रुपए निकाल लिये। जिसके बाद लालच में आकर उसने टास्क के लिए विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 1,47,000 रुपए ठगों के पास भेज दिये, जिसके बदले उसे काई पैसा वापिस नही दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विकाश वासी गाँव फिटकाशनी, जोधपुर राजस्थान को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है।