April 21, 2025

साइबर फ्रॉड के मामले में आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: साइबर थाना सेंट्रल ने साइबर फ्रॉड के मामले में एक और आरोपी को फरुखनगर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। मामले में पूर्व में तीन आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं जिसमें परमवीर बृजेश और विकास का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार गांव बीबीपुर छोटा जिला सीकर राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी को थाना सेंट्रल में साइबर फ्रॉड के दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है। सेक्टर-37 निवासी एक व्यक्ति ने अपने शिकायत में बतलाया कि 7 जनवरी 2024 को उसके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। जिसने खुद को Fedex का कर्मचारी बताया और कहा कि शिकायतकर्ता के आधार कार्ड पर ताइवान के लिये एक कोरियर भेजा गया है। जिसमें 200 ग्राम MDMA एक नशीला पदार्थ था अगर यह पार्सल शिकायतकर्ता का नहीं है तो वह क्राइम ब्रांच मुम्बई जाकर इसकी रिपोर्ट करे । यदि शिकायतकर्ता मुम्बई नही जा सकता तो वह शिकायतकर्ता की कॉल पर क्राइम ब्रांच मुम्बई से बात करवा सकता है।

जिसने कांफ्रेंस कॉल के माध्यम से क्राइम ब्रांच मुम्बई के कथित सब-इंस्पेक्टर से बात करवाई और सब इंस्पेक्टर ने कहा कि शिकायतकर्ता क्राइम ब्रांच मुम्बई में नही आ सकता तो शिकायतकर्ता की उच्च अधिकारी से बात करवा देते हैं और कहा कि उच्च अधिकारी ऑफिस में नहीं है, शिकायतकर्ता की कल बात कराऊंगा। ठगों का 8 जनवरी फिर से फोन आया स्वंय को बलसिंह नाम का व्यक्ति बताते हुए अपने आपको क्राइम ब्रांच का D.C.P बताया और कहां कि वह केस में नजर बनाए हुए हैं। ठग ने व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस अधिकारी के आई.डी कार्ड व कुछ पुलिस से संम्बन्धित कागजात भेजे और कहा कि अपने बैक खातों की पूरी डिटेल उन्हें भेजे ताकि जांच की जा सके कि किसी ड्रग्स बेचने वाले गिरोह से बैक खाते में रुपये तो नही भेजे गये है। इस प्रकार शिकायतकर्ता के साथ 31,76,246 रुपये धोखाधड़ी कर ली गई। जिस पर साइबर थाना सेंट्रल में मुकदमा दर्ज किया गया।

साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मारुति सुनील वासी गांव बुडान थाना हमीरवास जिला चुरू राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी के खाते में साइबर फ्रॉड के 4,99,600 रुपए आए थे। आरोपी के बैंक खाते पर अन्य राज्यों की 6 शिकायत है भी दर्ज हैं। आरोपी ने अपना बैंक खाता किसी व्यक्ति को पांच हजार रुपए में बेचा था। जिसमें से उसकी 2500 रुपए मिल चुके हैं। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।