Faridabad/Alive News: महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया व उनकी टीम ने दुष्कर्म के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गुलशन है जो नेहरू कॉलोनी का रहने वाला है जिसकी उम्र 22 वर्ष है और वह पेट्रोल पंप पर काम करता है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उसे एक नंबर मार्केट स्थित होटल में ले गया था जहां पर उसने लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गुलशन है जो नेहरू कॉलोनी का रहने वाला है जिसकी उम्र 22 वर्ष है और वह पेट्रोल पंप पर काम करता है। 3 मई को पीड़ित लड़की ने थाने में शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि उसकी मुलाकात लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर होगी जिसके पश्चात लड़के ने उसे मिलने के लिए बुलाया था।
लड़की के जन्मदिन पर लड़की आरोपी से मिलने गई जहां आरोपी उसे होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। लड़की ने इसकी शिकायत पुलिस को दी जिसके पश्चात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच शुरू की गई। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उसे एक नंबर मार्केट स्थित होटल में ले गया था जहां पर उसने लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।