Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने कंपनी से स्क्रैप चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 8 फर्जी पहचान पत्र, 12 फोन व 6 हजार रूपए पुलिस ने बरामद किए हैं ।
मिली जानकारी के मुताबिक विष्णु निवासी सेक्टर-9 ने पुलिस चौकी संजय कॉलोनी सेक्टर-23 फरीदाबाद में शिकायत दी कि उसका सरुरपुर फ्रेंडस कम्पलैक्स में एल्युमिनियम स्क्रैप का गोदाम है। 16 दिसम्बर को गोदाम में करीब 42 टन स्क्रेप खाली हुआ था, 17 दिसम्बर को देखा तो गोदाम से 15 से 20 टन एलमूनियम स्क्रैप चोरी हुआ मिला, जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया।
मामले में क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने कार्यवाही करते हुए सागर सिंह वासी गांव उतरोली जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश हाल गांव गोच्छी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गोच्छी एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से अलग-अलग नाम के 8 फर्जी पहचान पत्र, 12 फोन व 6 हजार रुपए बरामद किए गए है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 दिसम्बर को सरूरपुर स्थित फ्रेंडस कम्पलैक्स में बने एक गोदाम से एल्युमिनियम स्क्रैप की चोरी की थी। आरोपी पर पूर्व में चोरी और स्नैचिंग का मामला दर्ज है।