December 26, 2024

लाखों रुपए के जेवर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : घर में लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को एनआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गांव लधोरा का रहने वाला है। आरोपी कपिल उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के गांव चोरोली का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने शिकायतकर्ता के घर की सीसीटीवी फुटेज चेक और गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को 1 जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी कपिल को पहले सराय ख्वाजा से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद 2 जून को अदालत में पेश कर जुडिशल भेज दिया था।

पूछताछ में आरोपी मनोज से पता चला कि आरोपी जुआ, अय्याशी और उधार की रकम चुकाने के लिए शिकायतकर्ता के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पिछले डेढ़ साल से शिकायतकर्ता के घर में नौकरी करता था। शिकायतकर्ता का गुरुग्राम में पीजी चलता है। आरोपी के मन में पैसे को देखकर लालच आ गया था जिसके कारण आरोपी ने लगातार एक एक सोनी की चीज अलमारी से निकाल कर बैंक में गिरवी रख देता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।