February 27, 2025

दसवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: एनआईटी प्रभारी सुनीता की टीम ने एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कमल हसन (19) है। आरोपी एनआईटी फरीदाबाद का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांधी कॉलोनी से थाना एनआईटी के छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने एनआईटी में रहने वाली एक दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत पर थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने पहले रास्ते में फिर घर आकर छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था।