January 10, 2025

वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस और उत्तर सुबे सिहं ने जानकारी देते बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मिथिलेश उर्फ पिंटू उर्फ छोटा है जो फरीदाबाद की कपड़ा कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी का नाम चोरी के 2 मुकदमों में शामिल है। जिसमें उसने दो मोटरसाइकिल चोरी की थी।

एक मोटरसाइकिल पुलिस थाना डबुआ तथा दूसरी कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सब्जी की रेहड़ी लगाता है। आरोपी को जुआ खेलने की आदत है और जुए में पैसे हारने की वजह से उसके सिर कर्जा हो गया था। कर्जा उतारने के लिए आरोपी ने चोरी करनी शुरू कर दी। आरोपी के कब्जे से चोरी कि दोनों मोटरसाइकिल को बरामद करके आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।