May 13, 2025

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर- 48 की टीम ने बटन दार चाकू सहित चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रकाश पुत्र रामनाथ एसजीएम नगर एरिया का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर- 48 प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी चाकू सहित एसजीएम नगर एरिया में घूम रहा है।

उसके बाद पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देता है और आरोपी चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। चोरी करते समय आरोपी चाकू को अपने पास रखता था। जिसको आरोपी दिल्ली सदर बाजार से 500 रुपए में खरीद कर लाया था। पुलिस ने आरोपी से चाकू बरामद कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।