April 22, 2025

महाकुंभ में टेंट बुक कराने के नाम 61 हजार रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: साइबर थाना एनआइटी ने प्रयागराज मेले में टेंट बुक कराने के नाम पर 61 हजार रुपए की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड व 7 डेबिट कार्ड पुलिस ने बरामद किए हैं।

एसजीएम नगर निवासी एक महिला ने पोर्टल पर दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बताया कि वह फेसबुक चलाती है, फेसबुक पर प्रयागराज कुंभ मेला की एक विडियो दिखाई दी, जिस पर उसने क्लिक करके अपना विवरण डाला तो प्रयागराज कुंभ मेला में टेंट बुक कराने बारे व्हाट्सएप पर मैसेज प्राप्त हुआ, उसने व्हाटसएप मैसेज के जरिये महाकुंभ मेले में टेंट बुक कराने बारे बातचीत की। जिन्होंने शिकायतकर्ता को टेंट बुक कराने के लिए शुरूआत में 39 हजार रूपये की पेंमेंट मांगी तो शिकायतकर्ता ने ऑनलाईन पेमेंट कर टेंट बुक करा दिया। इसके बाद व्हाटसएप के जरिये ही काल आई और उसने बोला कि टेंट बुक करने के लिए GST पेंमेंट भी देनी होगी, जिस पर शिकायतकर्ता ने 22070 रूपये का भुगतान भी कर दिया। प्रयागराज पहुंचने पर ठगो के द्वारा कोई टेंट उपलब्ध नहीं कराया गया। इस प्रकार से 61070रूपये की ठगी की गई। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में मामला दर्ज किया गया।

साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 6 फरवरी को आरोपी अभिनव कुमार वासी नवादा बिहार, नीरज कुमार उर्फ सोनू व राजदेव सन्नी उर्फ सन्नी वासी जहानाबाद, बिहार को नोएडा से गिरफ्तार किया‌ गया है तथा दिव्यांश कुमार वासी जिला सुलतानपुर उत्तर प्रदेश को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया है।