December 25, 2024

चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विश्वजीत उर्फ कालू है जो अलीगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद की भोपाल कॉलोनी में रहता था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित सेक्टर 17 पुल के पास से गिरफ्तार किया था।

आरोपी से जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। मामले में गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने एनआईटी एरिया से करीब दो सप्ताह पहले चोरी की थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी अपने माता-पिता का इकलौता लड़का है लेकिन उसकी हरकतों की वजह से उसके माता-पिता ने उसे घर से बेदखल कर रखा है।