December 27, 2024

अवैध देसी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार, 2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

Faridabad/Alive News: पैसों की लालच में आकर शराब की नशा तस्करी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 250 पव्वे देसी शराब मस्ताना और 96 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए हैं । मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों द्वारा काबू किया है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम चंदू है जो कि फरीदाबाद के सेक्टर 48 का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को स्कूटी पर शराब तस्करी करते क़ाबू कर लिया।आरोपी के कब्जे से 250 पव्वे देसी शराब मस्ताना और 96 पव्वे अंग्रेजी शराब रोयल स्टेग के बरामद किए गए।

आरोपी के खिलाफ एसजीएम नगर थाने मे अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी बेरोजगार है जो पैसों के लालच में आकर शराब तस्करी कर रहा था।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के ख़िलाफ़ इससे पहले जुए और सट्टे के 10 और एक मुक़दमा लड़ाई झगड़े का दर्जा है।। आरोपी ने बताया कि वह 26 जनवरी पर शराब बेचने के चक्कर में आस पास के ठेकों से शराब ख़रीदकर लाया था जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।