February 25, 2025

नशा तस्करी के मामले में 820 ग्राम गाँजा सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी श्यामबीर सिंह की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान बल्लभगढ़ निवासी सतीश के रूप में हुई है। आरोपी को 820 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए का नाम सतीश(28) है। आरोपी फरीदाबाद की महाबीर कॉलोनी बल्लभगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना आदर्श नगर के एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 820 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।

आरोपी के खिलाफ थाना अदर्श नगर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अभी कुछ दिन पहले चोरी के मामले में जेल से आया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आय़ा की आरोपी होली के अवसर पर कोसी गया था। वहां किसी अनजान व्यक्ति से 8 हज़ार रूपये में 1.5 किलोग्राम गांजा खरीद कर लाया था।

आरोपी ने कुछ गांजा को पुडिया बनाकर बेच दिया और कुछ को खुद ने सेवन कर लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियामानुसार कार्रवाई की गई।