January 15, 2025

लूट मामले में 20 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने लूट के मामले में 20 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रमेश है। आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव मालव का तथा वर्तमान में महेन्द्रगढ़ जिले के गांव खोड का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना एनआईटी के वर्ष दो हजार के आभूषण, रुपए और अन्य सामान लूट के मामले में भिवाडी के नजदीक से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी बिजेन्द्र व अन्य के साथ मिलकर लूट की वारदात को अनजाम दिया था। जिसमें आरोपी को 7 साल की सजा हुई थी।