January 23, 2025

जेसी बोस विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में चारों सीटो पर एबीवीपी की जीत, लहराया भगवा परचम

Faridabad/Alive News:जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल की चारों सीटों पर हुई ऐतिहासिक जीत ! जीत पर जिला संयोजक गायत्री राठौर ने बताया कि यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ऐतिहासिक जीत है विश्वविद्यालय में निरंतर कार्यकर्ताओ की मेहनत का परिणाम जीत के रूप में मिला है परिषद वर्ष भर में विश्वविद्यालय कैंपस में विभिन्न गतिविधि के माध्यम से छात्रों के बीच कार्य करता है विद्यार्थी परिषद ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा था जिसमें अध्यक्ष पद पर डेविड मेहलावत, उपाध्यक्ष मोहन भारद्वाज, सचिव यशिता नागपाल, सह सचिव यशिका भड़ाना जीत दर्ज की इन चुनाव में एबीवीपी समर्थित उम्मीदवारों ने सभी पदों पर क्लीन स्विप करते हुए जीत हासिल की।

चुनाव प्रक्रिया पुलिस के कड़े पहरे में निष्पक्ष तरीके से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुई। इसमें जीत के पश्चात एबीवीपी जिला इकाई द्वारा जिला प्रमुख सरोज कुमार ने जीत दर्ज करने वाले पदाधिकारियों को पटका माला पहनाकर बधाई दी इस अवसर पर विभाग सयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, प्रान्त सोशल मीडिया संयोजक रवि पांडे, पारस नरवत, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य रमन पाराशर, नगर मंत्री सिद्धार्थ व सुमित यादव, कुनाल, सागर डागर आदि मुख्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।