January 22, 2025

ABVP द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टडी सर्कल का शुभारंभ

Faridabad/Alive News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद इकाई ने आज सेक्टर 23A, फरीदाबाद स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टडी सर्कल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रा. सरोज कुमार ने की एवं मुख्य वक्ता प्रो. डॉ घनश्याम वत्स (विभाग प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, फरीदाबाद) रहे

इस अवसर पर स्टडी सर्कल के संयोजक दिव्यांग पांडे ने स्टडी सर्कल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह स्टडी सर्कल छात्र-छात्राओं युवाओं से जुड़े मुद्दों एवं सामाजिक सरोकारों पर विचारों के आदान-प्रदान एवं ज्ञानवर्धन का एक माध्यम रहेगा जिसमें छात्र-छात्राएं संबंधित विषय के जानकारों द्वारा दिए गए ज्ञान से लाभान्वित होंगे एवं एक सशक्त समाज एवं देश बनाने में अपना योगदान देंगे

इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्राध्यापक डॉ. घनश्याम वत्स ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करने वाला भारत का ही नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है स्टडी सर्कल जैसी रचनात्मक गतिविधियां निश्चित तौर पर ही छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए फायदेमंद रहेंगी

आजकल के डिजिटल युग में सोशल मीडिया का प्रभाव अत्यधिक बढ़ गया है किसी भी घटना अथवा विषय को तोड़ मरोड़ कर पेश करना एवं समाज को दिग्भ्रमित करना अत्यंत आसान हो गया है जिसका मुकाबला केवल सच्चाई से ही किया जा सकता है इसलिए आज के युवा को किसी भी विषय कि तथ्यात्मक जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है इसलिए शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टडी सर्कल निश्चित ही युवाओं को बौद्धिक स्तर पर एक नई ताकत देगा एवं एक सबल शिक्षित समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनेगा

इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण निर्माणियां, आदित्य सिंह, विकास पोसवाल, अमित, राजेश, विनय, परिषद के अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे