January 10, 2025

ABVP द्वारा हिसार अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन

Faridabad/Alive News : अभाविप फरीदाबाद इकाई ने हिसार में होने वाले प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन नेहरू कॉलेज एवं DAV कॉलेज में किया।

ज्ञातव्य है कि अभाविप का तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन 2-3-4 फरवरी को हिसार में होना तय हुआ है। अधिवेशन में हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 600 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस हेतु फरीदाबाद जिले के चारों विश्वविद्यालयों एवं आठ महाविद्यालय से 50 प्रतिनिधियों का दल हिसार जाएगा।

नेहरू कॉलेज में पोस्टर विमोचन ओल्ड फरीदाबाद नगर के नगर मंत्री अरुण निर्माणियां ने किया। इस अवसर पर प्रकाश थापा, आदित्य सिंह, प्रवेश ठाकुर, मनदीप सिंह, सागर चौधरी एवं नेहरू कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।

DAV कॉलेज में पोस्टर विमोचन DAV कॉलेज के अध्यक्ष सौरव भड़ाना ने किया। इस अवसर पर अमित पोसवाल, विकास, माधव एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।