December 24, 2024

स्नैचिंग का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोटरसाइकिल बरामद

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने स्नैचिंग की वारादात में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक कुमार उर्फ दीपू गांव नीमका बल्लभगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान बाई-पास रोड सेक्टर-37 पल्ला पुल के पास से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने अपने साथी आरोपी आकाश के साथ 05 फरवरी को बडौली पुल के पास मोबाइल फोन स्नैचिंग करने की वारदात को अंजाम दिया था जिसका मुकदमा थाना बीपीटीपी में दर्ज है। जिसमें आरोपी आकाश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी दीपक कुमार पर पूर्व में एक अवैध हथियार का मुकदमा दर्ज है। जिसमें आरोपी जेल भेज जा चुका है। आरोपी पहले पेट्रोल पम्प पर नौकरी करता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।