Faridabad/Alive News: 11 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहे शातिर अपराधी को क्राइम ब्रांच 65 ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी से फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड और दो फर्जी कंपनियों के दस्तावेज सहित कब्जे से 5 लाख 50 हज़ार रूपये बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार पलवल निवासी अशोक कुमार ने 21 जुलाई 2012 में रंजिश के चलते 11 साथियों सहित विजेंद्र नाम के व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने इसके अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी अशोक पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार 11 सालों से ठिकाने और नाम बदल रहा था। इससे पहले पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गुड़गांव जिले के पटौदी में छापेमारी की लेकिन आरोपी पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला कर मौके से भाग निकला था।
आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था और फिर से आरोपी की तलाश शुरू कर दी के बाद आरोपी अशोक से मिले और पता चला कि आरोपी ने अलग अलग नाम से दस्तावेज बनाकर अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की है। इससे एक दस्तावेज द्वारका दिल्ली का भी मिला है। आरोपी ने अपना मूल आगरा बनवाया हुआ था और उसी के आधार पर उसने अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक अकाउंट खुलवा या हुआ था। क्राइम ब्रांच ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया तो उस दौरान दस्तावेज की जांच की जिसमें आरोपी की असली पहचान सामने आई।
पुलिस ने आदर्श नगर थाने में इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी दस्तावेजों के आधार पर दो कंपनियां खोलकर सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में किया था। पुलिस ने आरोपी अशोक के कब्जे से फर्जी दस्तावेज और ₹550000 बरामद कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को अदालत से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।