January 10, 2025

पशु चोरी मुकदमे में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: वर्ष 2018 में पशु चोरी मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक (27) है जो भिवानी के मानहेरू गांव का रहने वाला है। वर्ष 2018 में फरीदाबाद खेड़ीपुल थाने में लूट के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों रोहित उर्फ विक्की तथा पूर्ण उर्फ पप्पी उर्फ कालू के साथ मिलकर खड्डा कॉलोनी के एक अस्तबल से चार घोड़ी चोरी की थी।

वहीं, 3 नवंबर 2018 को आरोपी दीवार फांदकर तबेले में घुसे और तमंचे की नोक पर वहां पर काम करने वाले कर्मचारी के हाथ पैर बांधकर घोड़ी लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज तथा गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।