Faridabad/Alive News: थाना सदर बल्लबगढ़ पुलिस ने लड़ाई-झगड़ा व हत्या की कोशिश करने वाले फरार युवक राहुल उर्फ अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है। राहुल उर्फ अब्दुल्ला कई अपराधिक मामलों में फरार चल रहा था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर बल्लबगढ़ में 21 जुलाई 2023 को रिजवान निवासी गांव चन्दावली बल्लबगढ ने एक शिकायत पुलिस को दी थी, जिसमें बताया कि 21 जुलाई 2023 को समय करीब 10 बजे गांव चंदावली स्थित अपनी मीट की दुकान के पास ही शौचालय गया था। वापस आया तो शाहरुख निवासी राजीव कालोनी व अब्दुल्ला गांव गंगेरा बुलेन्द्र दोनों लडके दुकान से भागते दिखे व दुकान में उसके साला मुस्तकीम की गर्दन पर चोट लगी हुई मिली व खुन निकल रहा था। जिसका अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। जिस संबंध में थाना सदर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया था।
आरोपी राहुल उर्फ अब्दुल्ला को पुलिस टीम ने सेक्टर-12 एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने शाहरुख के साथ मिलकर आपसी विवाद में मुस्तकीम को चोट मारी थी। आरोपी शाहरुख को 12 अक्टूबर 2023 को ही गिरफ्तार कर छूरा बरामद किया जा चुका है।