January 13, 2025

अभिषेक ने ऐश को फिर दिया जोर का झटका

अभिषेक बच्चन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग की तैयारी में जुट गए हैं. जनवरी 2017 से फिल्म ‘लेफ्टी’ की शूटिंग शुरू होगी. फिल्म ‘लेफ्टी’ एक साई-फाई फिल्म है जिसमें अभिषेक लीड एक्टर के साथ को-प्रोड्यूसर भी हैं. ‘लेफ्टी’ को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं. लेकिन फिल्म में लीड एक्ट्रेस का चुनाव अभी बाकी है.

ये फिल्म अभिषेक की होम प्रोडक्शन के तहत बन रही है. ऐसे में ऐश्वर्या बच्चन फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर काम करना चाह रही थीं. लेकिन अभिषेक ने ऐश को एक बार फिर जोर का झटका दिया है. अभिषेक बच्चन ने अपनी टीम को आदेश दिया की फिल्म के लिए कोई नया चेहरा देखें. अभिषेक का कहना है कि ऐश्वर्या का चेहरा फिल्म के किरदार के हिसाब से काफी मेच्योर है. इसलिए अभिषेक फिल्म के लिए ऐश्वर्या को छोड़ एक नए फ्रेश चेहरे की तलाश में हैं.

वैसे अभिषेक का यह फैसला कहीं दोनों के बीच मनमुटाव का इशारा तो नहीं. बता दें कि इससे पहले भी अभि‍षेक फिल्म ‘जज्बा’ की रिलीज के समय ऐश्वर्या के साथ बेहद रूखा व्यवहार कर चुके हैं. ऐश की इस कमबैक फिल्म के एक इवेंट के दौरान उन्होंने ऐश्वर्या के साथ तस्वीर ख‍िंचाने से मना कर दिया था. इस पर ऐश हक्की-बक्की रह गई थीं.

वहीं, फिल्म ‘लेफ्टी’ एक साइंस फिक्शन है जिसमें अभिषेक बच्चन एक लेफ्ट हैंडेड सुपर पावर पाने वाले लड़के की भूमिका में हैं जो शहर को मुसीबतों से बचाता है. इससे पहले अभिषेक फिल्म ‘हाउसफुल 3’ में नजर आए थे.