January 13, 2025

अभय चौटाला ने किरण चौधरी को INLD में आने का दिया न्योता

Sirsa/Alive News : हरियाणा में अभय सिंह चौटाला ने किरण चौधरी को इंडियन नेशनल लोकदल ( INLD) में आने का न्योता दिया है। अभय चौटाला ने कहा कि चौधरी बंसीलाल का परिवार हमारा राजनीति दुश्मन रहा है मगर किरण चौधरी के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है वह अशोभनीय है।

सिरसा में प्रेसवार्ता के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि पहली दफा देखा है कि किसी राजनीतिक परिवार को उसी की ही पार्टी खत्म करने पर लगी है। उन्होंने कहा कि अगर किरण चौधरी इनेलो में आए तो उनका स्वागत करेंगे।