January 23, 2025

आप नेता ने वार्ड-7 जवाहर कालोनी में किया ‘बदलाव जनसंवाद’

Faridabad/Alive News : आम आदमी पार्टी से एन आईटी 86 विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी संतोष यादव ने वार्ड नम्बर 7 में हरजिंद्र मेहंदीरत्ता के कार्यालय पर बदलाव जनसंवाद किया। इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने अपनी समस्याएं बताई और माता, बहनों और बुजुर्गों ने कहा आज तक जो भी क्षेत्र का विधायक बना उसने अपने घर का विकास किया और क्षेत्र का विनाश किया आज आजादी के 75 साल बाद भी मीठा पानी तो छोड़ो खारा पानी भी नही मिल रहा है बल्कि सीवर का गंदा पानी पाइप में आता है और सीवर जाम रहता है पानी माफिया नेताओं पर हावी है।

सड़के टूटी फूटी है और क्षेत्र में न पार्क है न स्कूल और न ही कोई इलाज की कोई ब्यवस्था है। गेंगस्टर और माफिया चारों तरफ है और आये दिन हत्याएं हो रही है शहर की जनता डर के साये में है। एनआईटी 86 में जंगलराज है। इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। इस मौके पर राजकुमार, भीम यादव, विजेंदर भामला, नरेश शर्मा, सचिन, रामगौर, सुदेश राणा और अन्य सैकड़ों महिलाएं और बुजुर्ग व समाजसेवी मौजूद रहे।