Faridabad/Alive News: मंगलवार को आम आदमी पार्टी के लोकसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव ने फरीदाबाद के समाजसेवियों के साथ मिलकर एसीपी मुजेसर से मुलाकात की और एम.पी भड़ाना, रविन्द्र भडाना, गज्जू मुजैडी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। इन आरोपियों ने लोकसभा चुनाव से पहले आप नेता संतोष यादव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी थी और अभद्र भाषा बोली थी। आज मंगलवार को मुजेसर एसीपी से मिलने के लिए समाजसेवी व पूर्व पार्षद दयाशंकर गिरी, जगदीश नेता जी, यशवंत मौर्य, सुक्रमपाल, रामावतार यादव, ओमप्रकाश, बिनोद, राजकुमार, संजय मौर्य, योगेश कोली और कई समाजसेवी भी संतोष यादव के साथ थे।
ये था पूरा मामला
एक कम्पनी में काम करने वाले एक युवक की गर्मी के कारण मौत हो गई थी, जिसको लेकर प्रवासी एवं आप आदमी पार्टी नेता संतोष यादव ने न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार का सहयोग किया था। जिसकी वजह से एम.पी भड़ाना, रविन्द्र भडाना, गज्जू मुजैडी उनको जान से मारने की धमकी देने लगे थे।