January 23, 2025

हरियाणा शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में टॉप रही ईशरवाल स्कूल की छात्रा अमीषा

Chandigarh/Alive News : हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेशभर में पहले स्थान पर रहने वाली ईशरवाल पब्लिक स्कूल की छात्रा अमीषा है। अमीषा अपने परीक्षा परिणाम से बेहद खुश हैं और वे इसका श्रेय माता-पिता और अध्यापकों को दे रही हैं।

अमीषा का कहना है कि माता-पिता और अध्यापकों ने हमेशा उनको मोटिवेट किया और उसी का यह परिणाम है। भविष्य के बारे में पूछने पर अमीषा ने बताया कि वह कम्प्यूटर साइंस से पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती हैं। इंजीनियर बन वह इस क्षेत्र में बहुत ऊंचे मुकाम तक जाना चाहती हैं।

कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने की वजह पूछने पर अमीषा ने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, इसमें सोचने की क्षमता बढ़ती है और इसलिए यह फील्ड पसंद है। अमीषा ने अन्य छात्र-छात्राओं को अपने संदेश में कहा कि जितना भी पढ़ो, उतना ध्यान लगाकर पढ़ो। पढ़ाई में कभी दबाव में न आएं। ध्यान लगाकर पढ़ेंगे तो परिणाम सकारात्मक ही होंगे।

कूल प्राचार्य विकास शर्मा से इस संबंध में संपर्क किया गया तो उन्होंने परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की और कहा कि इसका ज्यादा श्रेय छात्रा की मेहनत को जाता है। अध्यापकों की मेहनत के साथ- साथ बच्चों के हार्ड वर्किंग और अभिभावकों का सहयोग ही रहा जिसकी वजह से परिणाम अच्छे आए हैं और स्कूल की छात्रा अमीषा ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।

प्राचार्य ने बताया कि छात्रा के भाई राहुल ने भी दसवीं कक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य अजीत नागल ने छात्रा और अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि स्कूल का प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इस तरह के छात्र-छात्राएं हम तैयार करते रहे ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल रहे।