January 23, 2025

आम आदमी पार्टी के लोकसभा उपाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Faridabad/Alive News एनआईटी 86 से आम आदमी पार्टी के लोकसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव ने सभी पदों से पार्टी से इस्तीफा दे दिया। संतोष यादव ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक को इस्तीफा दे दिया। इसकी एक कॉपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुशील को भेजा है। उन्होंने पार्टी छोड़ने का कारण बताया कि सेंट्रल टीम द्वारा अन्य दल के लोगो से और अपनी पार्टी में प्रवासी समाज के बारे में अपशब्द बोलना और पूरे हरियाणा में एक भी टिकट अन्य दलों की तरह पूर्वांचल समाज को न देना और पूर्वांचल व प्रवासी प्रकोष्ठ खत्म करना पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण है। उन्होंने कई बार सेंट्रल टीम को कहा कि अपने मैनिफेस्टो में पूर्वांचल आयोग गठन का वायदा डाले जो कि नही किया ।