Faridabad/Alive News : जिला शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार मामले में मुकदमा दर्ज होने और भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित अध्यापक यतेंद्र शास्त्री को सरकारी स्कूल में नियुक्ति देने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एडवोकेट कमल सिंह तंवर ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौपा और जिला शिक्षा अधिकारी को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की।
वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर एडवोकेट विनीत गोस्वामी पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं और उन्हीं को समर्थन करने के लिए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के साउथ जोन प्रभारी अमन गोयल, आम आदमी पार्टी प्रवासी प्रकोष्ठ के जोनल अधिकारी संतोष यादव, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र शर्मा, आम आदमी पार्टी के किसान सेल के जिलाध्यक्ष खेमी ठाकुर, आशा तोमर, इंद्रजीत चौहान, तुलसी चौहान आदि अनेकों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विभिन्न समाजसेवियों ने इस धरने में शामिल होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई और उपायुक्त फरीदाबाद को ज्ञापन दिया।