January 14, 2025

छात्रवृति योजना का लाभ पाने हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए आधार वेरिफिकेशन आवश्यक

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न छात्रवृति योजनाओं का लाभ पाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के जैन, इसाई, सिख, बौद्ध, पारसी एवं मुस्लिम छात्रों के लिए अपना आधार वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है। अल्पसंख्यक समुदाय के जिन छात्रों ने अभी तक अपना आधार वेरीफाई नहीं कराया है वे अपना वेरिफिकेशन ज़रूर कर लें।

जिला कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तक सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में जाकर अपना आधार वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है।

ये हैं लाभार्थी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्लिम, सिक्ख, बौद्ध, ईसाई, जैन एवं पारसी से सम्बन्धित विद्यार्थियों के लिए विभिन्न छात्रवृति योजना चलाई जा रही है। जिसमे प्री मैट्रिक छात्रवृति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति मैरिट कम मिन्स छात्रवृति व बेगम हजरत महल नैशनल छात्रवृति योजनाएं शामिल है।

इन योजनाओं के तहत अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को छात्रवृति का लाभ देने के लिए जिला में 36 शिक्षण संस्थानो से सम्बन्धित 250 छात्रों की आधार वैरीफिकेशन कराई जा रही है, जिसमे से अब तक कुल 199 छात्रो ने अपने आधार वैरीफिकेशन करवा लिये हैं। लेकिन 51 छात्रों द्वारा अभी तक अपना आधार वेरिफिकेशन नही करवाया है।

सीएससी द्वारा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में छात्रो के आधार वेरिफिकेशन पूर्ण करवाने के लिए प्रत्येक दिन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिन अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रो द्वारा अभी तक अपना आधार वैरीफिकेशन नहीं करवाया है वह शुक्रवार तक सम्बन्धित शिक्षण संस्थान मे जाकर अपना आधार वेरिफिकेशन आवश्य करवा ले। ताकि उन्हें छात्रवृति का लाभ प्राप्त हो सके।