December 25, 2024

तेज रफ्तार ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की हुई मौत

Palwal/Alive News : शहर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर ट्रेक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी प्रेम के अनुसार पातली खुर्द गांव निवासी सतीश ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 4 सिंतबर की शाम 6 बजे वह अपने चचेरे भाई 20 वर्षीय हेम के साथ बाइक पर सवार होकर आलापुर गांव किसी काम से जा रहा था। जब उनकी बाइक एसआरएस ग्रुप के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से पीड़ित उछलकर दूर जा गिरा। जबकि हेम सड़क पर गिया और ट्रेक्टर हेम को रोंदता हुआ निकल गया। पीड़ित हेम को उपचार के लिए लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने हेम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाल कर दिया।