December 24, 2024

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत

Palwal/Alive News : गांव बामनीखेड़ा के समीप तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक युवक के चाचा की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी सुखबीर सिंह के अनुसार हिदायतपुर गांव निवासी रामी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने भतीजे लक्ष्य व पड़ोसी तरुण के साथ गत 16 सितंबर की दोपहर को निजी काम से सैलोंटी गांव आया था। काम खत्म करने के बाद तीनों पैदल-पैदल बामनीखेड़ा गांव की तरफ आ रहे थे।

बामनीखेड़ा गांव के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने तीनों को टक्कर मार दी। पीड़ित को मामूली चोट आई जबकि उसका भतीजा लक्ष्य व पड़ोसी तरुण गंभीर रुप से घायल हो गए। पीड़ित लक्ष्य व तरुण को उपचार के लिए लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा जहां पर चिकित्सकों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।