January 13, 2025

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का हुआ जोरदार स्वागत

Faridabad/Alive News : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का बीपीटीपी पुल के समीप साई मोटर के प्रागण में आज कई लोगों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस खास अवसर पर बीजेपी युवा नेता नरेश नंबरदार नेे कहा कि आप इस इलाके के विधायक है ग्रामीण लोगों ने आप पर जो भरोसा जताया है आप उस पर खरे उतरेगे । फरीदाबाद के विकास की डोर अब आप के हाथों में है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि शहर के युवा अब बेरोजगार नहीं रहेंगे ।

रोजगार के अवसर पैदा किए जाएगे। आप लोगों ने जो मुझे इतना मान-सम्मान दिया है मुझे वोट देकर विधायक बनाया। आज जो भी कुछ हुं वो आप सब की बदोलत हूं। मै आप को विश्वासा दिलाता हुं की आप की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा। और फरीदाबाद का नाम देश में ही नहीं एशिया में भी चमका के रहुंगा। इस अवसर पर चौधरी भरत सिंह चौधरी बाबू राम रणजीत सिंह भाटी चौधरी चतर सिंह चौधरी संतु चंदीला पूर्व ब्लॉक चैयरमेन सुखबीर सिंह मौजूद थे।