December 25, 2024

एक गांव जहां हर पुरुष को करनी पड़ती है दूसरी शादी

Jaipur/ Alive News : राजस्थान के बाड़मेर में एक ऐसा गांव है जहां एक अजीब परंपरा कई सालों से चली आ रही हैं। यहां के पुरुषों को दूसरी शादी करनी ही पड़ती है क्‍योंकि उन्‍हें पहली पत्‍नी से संतान नहीं होती है। यह बात जरूर हैरान कर देने वाली है लेकिन यह सच है। इस गांव में करीब 70 मकान है और वहां पर रहने वाले अल्‍पसंख्‍यक समुदाय से हैं।

देरासर ग्राम के इस इलाके में एक युवक दो शादियां करता है। सभी के साथ एक ही चीज है कि पहली पत्‍नी से संतान सुख नहीं मिलता है और दूसरी शादी करते ही संतान होने लगती है।

2

कुछ पुरुष तो संतान की चाह में 50 की उम्र पार कर गए लेकिन पहली पत्‍नी से बच्‍चे नहीं हुआ लेकिन इसके बाद जब दूसरी शादी की तो किसी को चार बेटे तो किसी को 5 बेटियों का सुख मिला।

इस गांव में इक्‍का-दुक्‍का परिवार को छोड़कर सभी पुरुषों की दो पत्‍नियां है। अब यह अजीब स्थिति है यहां के लोगों को दूसरी पत्‍नी से ही संतान सुख प्राप्‍त होता है।