December 28, 2024

सतयुग दर्शन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में दिखी एक अनूठी झलक

Faridabad/Alive News: प्रगति मैदान में लगा हुआ देश का ४२ वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला जहां एक ओर देश-विदेश के दस्तकारों व कलाकारों को अपना हुनर दिखाने हेतु मंच प्रदान करता है वही दूसरी ओर आगुंतकों की संख्या में भी यहां काफी इजाफा देखने को मिलता है। बच्चों से लेकर वयोवृद्धों तक, सबके अन्दर इस मेले को देखने का जुनून मिलता है।

इस अवसर का लाभ उठा, सतयुग दर्शन ट्रस्ट फरीदाबाद ने वर्तमान परिस्थितियों के तहत्‌ आगुंतकों तक नि:स्वार्थ भाव से सद्‌भावना व युग चेतना का संदेश पहुंचाने की पहल की है। इसलिए तो हरियाणा पवेलियन के अंतर्गत सतयुग दर्शन ट्रस्ट का एक अनूठा स्टाल ध्यान-कक्ष के नाम से देखने को मिल रहा है। ग्रेटर फरीदाबाद, सतयुग दर्शन वसुंधरा परिसर में स्थापित यह ध्यान-कक्ष वास्तव में भौतिक ज्ञान से भिन्न, आत्मिक ज्ञान प्रदान करने वाला समभाव समदृष्टि का स्कूल है। यहां से बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के सदस्य को सतयुगी उत्कृष्ट नैतिक संस्कृति से परिचित करा, समभाव समदृष्टि की युक्ति अनुसार आपस में मैत्री भाव से विचरने की शिक्षा प्रदान की जाती है ताकि समाज में फैला हुआ भिन्नता का, लड़ाई-झगडे का, वैर-विरोध का, द्वि-द्वेष का वातावरण समाप्त हो और सब आपस में मिलजुल कर शांति से रहते हुए सुखमय जीवन व्यतीत कर सकें।

यही नहीं सबको यह भी सुझाव दिया जा रहा है कि इस हेतु काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार जैसे भाव-स्वभाव छोड़ व निष्कामता अपनाकर मानव-धर्म को सत्यनिष्ठा से अपने मन-वचन-कर्म द्वारा प्रतिष्ठित कर परोपकारी बनने का साहस दिखाओ क्योंकि तभी सम्पूर्ण मानव-जाति ‘वसुधैव कुटुम्बकम्‌‘ की अवधारणा को चरितार्थ कर एक सत्यनिष्ठ व धर्मपरायण संगठित परिवार की तरह मिल जुल कर रहने के योग्य बन पाएगी और ब्रह्म अवस्था को धारण कर यानि एकता, एक-अवस्था में आ अपने जीवन के परम लक्ष्य यानि मोक्ष को सिद्ध कर सकेगी।