January 24, 2025

शनिवार को ‘दा ह्यूमन डिज़ाइन’ संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण पर सेमीनार का आयोजन 

Faridabad/Alive News : होप फॉर इंडिया के सहयोग से महिला सशक्तिकरण को लेकर दा ह्यूमन डिज़ाइन संस्था द्वारा 26 नवम्बर 2016 शनिवार को सेक्टर -15 ए स्थित प्रेरणा धाम में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर एस दुर्गा प्रसाद (वी सी हिमालयन यूनिवर्सिटी), पवन दुबे (एमडी पोलारिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), लथा मूर्ति (एडुकैसनिस्ट फ्रॉम बैंगलोर), एस के बोस (लॉयर सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया), प्रोफेसर डॉक्टर एम् पी सिंह, पवन दत्ता (ऑर्थर), राम अवतार शास्त्री (चैयरमैन सरदार बल्लभभाई पटेल फाउंडेशन),  डॉक्टर के के अग्रवाल (सचिव  आईएमए),  श्री वर्मा होंगे।
संस्था दा ह्यूमन डिज़ाइन के फाउंडर संजय गेरा एंड शेफाली वैदा ने उक्त जानकारी दी। शेफाली वैदा ने बताया कि हमारी संस्था महिला सशक्तिकरण को लेकर लंबे समय से भारत भर में काम कर रही है। इसी विषय पर अनुभवी वक्ताओं द्वारा सेमीनार में महिलाओ को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जरुरी सुझाव एवं अधिकारों के बारे में  बताया जाएगा।