January 23, 2025

गांव में कोरोना की लहर के कहर पर उम्मीद की किरण: साईधाम

Faridabad/Alive News: तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी ने गांव में खोले जा रहे आइसोलेशन केन्द्रों में पुलिस कमिश्नर की मदद द्वारा सरपंचों तक साईधाम ने 11 पीपीई किट, 25 ओक्सिीमीटर, 5 फ्लोमीटर, 3500 मास्क, 1000 होम्योपेथिक की इम्यूनिटी बूसटर दवाई दी गई।

इस अवसर पर बीनू शर्मा प्रिसिंपल शिरडी साई बाबा स्कूल, देवेश गुप्ता, विकास मल्होत्रा, विकास राय, इन्दरजीत, जय त्रिपाठी मौजूद रहे। कोरोना से बचाव के लिए संस्था के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता जी द्वारा संक्रमित मरीजों को 11 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन जो घर पर हैं दिन और रात का भोजन उपलब्ध करया जा रहा है। प्रतिदिन 300-400 मरीजों के घर भोजन पहुंचा रही है।

भोजन के पैकेट में दाल, चावल, सब्जी एवं काढ़ा जैसी जरूरी और पौष्टिक चीजें शामिल की गई हैं। कोविड मरीज जब तक स्वस्थ न हो जाएं तब भोजन मंगवा सकते है। प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा बताए गए निर्देषों का पालन करें। तभी बीमारी से बचाव हो सकता है। साईधाम समाज में सेवार्थ के लिए हमेशा से ही अग्रिणी रहा है। इस महामारी के दौर में भी साई धाम ने अपनी अहम भूमिका निभा रही है।