January 22, 2025

बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस ने चौराहे पर रखे पुलिस बूथ को मारी टक्कर

एक निजी स्कूल बस डिवाइडर पर बने पुलिस बूथ से टकरा गई

Faridabad/Alive News: सेक्टर 22-23 लखानी मोड के चौक पर पहुंचते ही एक निजी स्कूल बस विपरीत दिशा से आ रही कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर बने ट्रैफिक पुलिस बूथ से टकरा गई। बस में स्कूली बच्चे सवार थे। हालांकि इस घटना में किसी के चोटिल होने की सूचना नही मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह बस चालक बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था, और विपरीत दिशा से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में बस लखानी मोड पर बने पुलिस बूथ से टकरा गई। इस घटना में कोई चोटिल नही हुआ और बड़ हादसा होते होते टल गया।

यह भी पढ़ें: डायनेस्टी स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस में हासिल किया पहला स्थान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक की सावधानी की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालाकिं ट्रैफिक पुलिस बूथ पर तेज टक्कर से बस श्रतिग्रस्त हो गई।