New Delhi/Alive News : मोमोज खाने से भी किसी की मौत हो सकती है। यह सुनकर थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया। डॉक्टरों के अनुसार एम्स के नजदीक दक्षिणी दिल्ली स्थित रेस्तरां में बीते दिनों 50 वर्षीय व्यक्ति मोमोज खा रहा था। अचानक से वह जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई। एम्स में पोस्टमार्टम कंप्यूटेड टोमोग्राफी में उसके गले में मोमोज फंसा मिला। पेट में अल्कोहल भी था। आशंका है, वह मोमोज खाते वक्त नशे में होगा।
मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम में मृतक के विंड पाइप के बिलकुल शुरू में पकौड़ी जैसा पदार्थ दिखा, वह मोमोज था। कई बार ऐसा होता है कि भोजन करते वक्त वायु मार्ग में रुकावट से व्यक्ति की अप्रत्याशित मौत होने जाती है।