January 19, 2025

महाकुंभ मेले को लेकर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में हुआ बैठक का आयोजन

इस बार महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है

Faridabad/Alive News: हिंदू धर्म में महाकुंभ मेले का काफी महत्व है। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है, जहां इसकी तैयारियों जोरों पर चल रही है। इसी उपलक्ष में श्री सनातन धर्म महाबीर दल के मुख्य कार्यालय के द्वारा सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तत्पश्चात विभिन्न प्रदेशों से आए हुए सनातन धर्म परिवार के सभी सदस्यों को पगड़ी बांधकर एवं माला पहनकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि पगड़ी बांधना बन्नूवाल बिरादरी की एक परंपरा भी रही है।

श्री सनातन महाबीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शरण ने बताया कि हर बार की भांति अति उत्साह और जोश के साथ महाकुंभ की तैयारी की गई है और महाबीर दल की ओर से सभी सदस्यों और यात्रियों के लिए भोजन का रहने का एवं बिस्तर का उचित प्रबंध किया गया है एवं अन्य सभी यात्रियों के लिए 13 जनवरी 2025 से प्रभु इच्छा तक लंगर सेवा का प्रबंध भी किया गया है। महाबीर दल का सेवा शिविर 24 जनवरी से 5 जनवरी तक चलाया जाएगा। श्री सनातन महाबीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शरण ने फरीदाबाद की सभी संस्थाओं को महाकुंभ के बारे में बताने एवं स्वयं सेवकों को प्रयागराज भेजने का कार्यभार मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया को दिया तथा महंत स्वरूप बिहारी शरण ने सभी सदस्यों से 26 तारीख जनवरी 2025 की सुबह तक पहुंचने का आग्रह भी किया है। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म मार्केट नंबर 1 के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि, समुद्र मंथन से जुड़ा है महाकुंभ का इतिहास हिंदू धर्म में महाकुंभ मेले का काफी महत्व है।

महाकुंभ हर 12 साल में एक बार लगता है। इस दौरान दुनिया भर के करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर स्नान करती है। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने सभी संस्थाओं से अपील की की जो भी संस्था के सेवक प्रयागराज में अपनी सेवा देना चाहते हैं तो कृपया करके मंदिर में प्रधान जी से संपर्क करें। इस कार्यक्रम में अजय भारद्वाज नितिन शर्मा राजकुमार चौधरी बंसीलाल कुकरेजा प्रीतम भाटिया सतीश कपूर अजय शर्मा अनिल चावला सचिन भाटिया गगन अरोड़ा रिंकल भाटिया अनिल अरोड़ा गौरव गुलाटी आशीष अरोड़ा प्रेम बब्बर रविंद्र गुलाटी अमित नरूला सुमित भाटिया जतिन मलिक राकेश खन्ना अरविंद शर्मा राजू भाटिया विजय अरोड़ा गगन भाटिया अनुज नागपाल भीमसेन गेरा व फरीदाबाद की विभिन्न संस्थाएं एवं पंजाब, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, आदि प्रदेशों से श्री सनातन धर्म महाबीर दल परिवार के कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया और महाकुंभ के मेले को सुचारू रूप से चलाने एवं सफल बनाने हेतु आश्वासन दिया।