January 23, 2025

जिले में अप्रैल माह के अन्तिम सप्ताह में लगेगा विशाल व्यापार मेला : एसीएस

Faridabad/Alive News: हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने कहा कि फरीदाबाद में अप्रैल माह के अन्तिम सप्ताह में विशाल व्यापार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में जिला फरीदाबाद के सभी औद्योगिक एसोसिएशनो, औद्योगिक इकाइयों और सामाजिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों तथा आरडब्लूए के के प्रतिनिधियों सहित अधिक से अधिक आमजन को भागीदार बना कर शामिल करें।

एसीएस आनंद मोहन शरण शुक्रवार को दोपहर बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यह दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में फरीदाबाद में जिला स्तरीय विशाल व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में मंत्री गण, विधायक गण और तमाम उद्योगपतियों को शामिल करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि विशाल व्यापार मेले में सभी विभागों को शामिल करें। वहीं सरकारी एजेंसियों, स्मार्ट सिटी और एमसीएफ सहित सरकार के अन्य सभी डिपार्टमेंट को शामिल करना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में विशाल मेले के लिए एचएसआईडीसी, एमएसएमई सहित उद्योग, श्रम तथा अन्य विभागों से आपस में तालमेल कर लिया गया है और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

विडियो कांफ्रेंस के बाद एडीसी अपराजिता ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिस विभाग का जो भी दायित्व मिले उसे सुनिश्चित और पर पूरा करना सुनिश्चित करें। ताकि फिर फरीदाबाद जिला में लगने वाले विशाल व्यापार मेले में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।